Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Suicide

Suicide

औरैया। जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में युवती ने बुधवार पड़ोस के खाली मकान में फंदे पर लटककर अपनी जान (Suicide) दे दी। घटना की जानकारी पर परिजनों अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

रुरुगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बरका पुर्वा निवासी 18 वर्षीय युवती आशु यादव पुत्री केशव सिंह का शव पड़ोस में बने बलराम सिंह यादव के घर में बने जंगले से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। बलराम सिंह का मकान दो दिन पूर्व आशु यादव के चाचा यतसीन ने किराये पर रहने के लिए लिया था। जिसकी साफ-सफाई करने के लिए चाचा यतसीन सिंह द्वारा आशु को सुबह करीब आठ बजे बुलाया गया था।

भतीजी आशु अंदर साफ-सफाई कर रही थी, जबकि चाचा बाहर का कार्य कर रहे थे। कुछ देर बाद उन्होंने अंदर किचन में जाकर देखा भतीजी आशु का शव जंगले से दुप्पटे के सहारे लटकता देख होश उड़ गए। चाचा यतसीन ने शव को नीचे उतारते हुए परिवार के लोगाें को घटना की जानकारी दी।

पिता ने बताया कि आशु दो दिन पूर्व ही अपनी बुआ के घर किशनपुरा बरौनाकला से वापस आई थी। मौके पर पुलिस अधीक्षक चारु निगम सहित थाना पुलिस पहुंची और जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के साथ अन्य बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

Exit mobile version