मीरजापुर। कटरा कोतवाली के तुलसी चौक स्थित नऊआ का टोला निवासी सपना (25) ने बुधवार की रात अपने कमरे के पंखे में दुपटटा से फांसी का फंदा लगाकर जान (Suicide) दे दी। दूसरे दिन सुबह घटना की जानकारी होने पर मृतका के पिता ने युवती की मौत के पीछे पारिवारिक कलह बताया।
पिता ने एक बेटे व बहू पर छोटी बेटी को आत्महत्या (Suicide)करने के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर युवती के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए छानबीन कर रही है।
पिता रामलखन ने कटरा कोतवाली में गुरुवार को तहरीर दी कि उनके तीन बेटे व तीन बेटियां थी। तीनों बेटे घर में ही रहते हैं। जबकि दो बेटियों की शादी हो चुकी है। सबसे छोटी बेटी सपना की अभी शादी नहीं हुई थी। इससे वह भी उनके साथ ही रहती थी। उसने बीए की पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी और घर में रहने लगी।
इसको लेकर एक बेटे व उनकी पत्नी से अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था, उसे मारते पीटते भी थे। वे लोग सपना को जान देने के लिए उकसाते रहते थे। इससे तंग आकर उसने बुधवार की रात अपने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।
इस सम्बंध में कटरा कोतवाल राजेश कुमार ने कहा कि घटना की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।