लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित ओमेक्स आर-2 अपार्टमेंट (Omaxe apartment)में मंगलवार शाम 18वीं मंजिल से गिरने से एक तीन साल की मासूम मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक अपार्टमेंट के टाॅवर-20 (Omaxe apartment) के 18वीं मंजिल पर घर का काम करने के लिए पूनम अपनी तीन साल की बच्ची तान्या चौरसिया के साथ गई थी।
इस दौरान बच्ची सीढ़ियों के पास खेल रही थी और मां अंदर काम कर रही थी। तभी सीढ़ियों पर खेलते-खेलते बच्ची 18वीं मंजिल से सीधे बेसमेंट में गिर गई।
सीएम धामी ने मुख्यमंत्री योगी से फोन पर की बात, जताया आभार
पुलिस के मुताबिक कई जगह सिर टकराने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच की जा रही है।