मीरजापुर। चुनार किला घूमने गए युवक व युवती किला गेस्ट हाउस के पास फिसल कर खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां युवती को प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आरके पटेल ने मृत (Dies) घोषित कर दिया। वहीं युवक को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। घटना मंगलवार अपराह्न साढ़े तीन बजे की है।
चुनार के रैपुरिया गांव निवासी विशाल साहनी 18 पुत्र विद्यानंद साहनी व नेहा 18 पुत्री रामसूरत साहनी चुनार किला घूमने गए थे। विशाल की मां ने बताया कि उनके मोबाइल पर पुत्र का फोन आया कि वो और नेहा किला में पीछे की तरफ खाई में गिर गए हैं और उन्हें चोट लगी है।
इसके बाद दोनों के परिजन बदहवास होकर चुनार किला पहुंचे और किले के पीछे की तरफ जाकर खोजबीन करने लगे। बैलेट के पास दोनों घायलावस्था में कराहते मिले। इसके बाद परिजन दोनों को चुनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने नेहा को मृत (Dies) घोषित कर दिया।
वहीं विशाल की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। मौके पर वास्तव में क्या हुआ ये किसी को नहीं पता चला। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे प्रभारी निरीक्षक चुनार त्रिवेणीलाल सेन ने मृतका और घायल युवक के परिजन से घटना के बारे में पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।