बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के मोतीपुर क्षेत्र में मंगलवार को दो बालिकायें घाघरा नदी में डूब (Drown) गयी जिनमें एक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम पंचायत भग्गापुरवा निवासी रेशमी (14) पड़ोसी सरोज की बेटी के साथ भैंस को घास चराने के लिए गई थी।
गायघाट स्थित घाघरा नदी के तट पर घास चराने के बाद दोनों मवेशियों को पानी पिलाने लगीं। तभी दोनों लड़कियां भैंस को बाहर निकालने के चक्कर में पानी में डूब (Drown) गईं।
आसपास मौजूद लोगों ने एक किशोरी को बचा लिया जबकि रेशमी की पानी में डूबकर मौत हो गई।
गोताखोरों ने रेशमी के शव को बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि नदी के पानी में डूबकर किशोरी की मौत हुई है।