बस्ती। उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में बड़हर चौराहे के समीप शुक्रवार को कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra) देखने गयी एक बालिका की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बड़हर कला ग्राम निवासी माही (04) बच्चों के साथ कावड़ यात्रा देखने के लिए चौराहे पर आयी थी । चौराहे पर एक मोटर साइकिल ने उसे टक्कर मार दी जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गयी और उसकी मौत हो गयी है।