Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जीजा के घर साली की संदिग्धावस्था में मौत

Death

death

फिरोजाबाद। थाना टूंडला के गांव बसई में जीजा के यहां साली की शनिवार को संदिग्धावस्था में मौत (Death) हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है।

जनपद आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के शिव साईं निवासी आरती (24) पत्नी रमेश चंद अपने बहनोई चंद्रपाल निवासी बसई थाना टूंडला के यहां आई थी। उसकी संदिग्ध हालातों में शनिवार को मौत हो गई। पुलिस की मानें तो आरती की मौत बीमारी के कारण हुई बताई गई है। कुछ लोगों ने आरती की मौत को संदिग्ध मानते हुए सूचना डायल 112 पर कर दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी है। इधर, परिजनों का कहना है आरती अपने जीजा के यहां रह कर देसी इलाज करवा रही थी। तभी अचानक उसकी मौत हो गई। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी टूण्डला का कहना है कि महिला की इलाज के दौरान मौत हुई है। किसी के द्वारा डायल 112 पर फोन किया गया था। जिसको लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Exit mobile version