रायबरेली। जिले के ऊंचाहार इलाके में गुरूवार सुबह एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट (Accident) में आकर मोटरसाइकिल सवार युवती की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी जबकि मोटरसाइकिल चला रहा उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे ऊंचाहार इलाके के तिवारीपुर में ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल पर सवार विवाहिता युवती नीलम देवी (26) पत्नी राहुल की मौके पर ही मौके हो गयी जबकि मोटरसाइकिल चला रहा विवाहिता का छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया और साथ बैठी मृतका की छोटी बहन भी घायल हो गई।
बताया गया कि ऊंचाहार इलाके के तिवारीपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक जा रहा था और सामने से मोटरसाइकिल आ रही थी लेकिन तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से विवाहिता की मौके पर ही मौत गयी जबकि मोटरसाइकिल चला रहा नीलम का छोटा भाई वीरेंद्र (22) गंभीर रूप से घायल हो गया। मोटरसाइकिल पर साथ में बैठी मृतका की बंहन को भी छुटपुट चोटे आयी है। वीरेंद्र को पहले सीएचसी ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है और मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है लेकिन उसका चालक मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।