Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होमवर्क न करने पर तालिबानी सजा, हाथ-पैर बांधकर बच्ची को तपती छत पर लिटाया

homework

homework

नई दिल्ली। होमवर्क (Homework) न करने पर मासूम को सजा देने का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मामला नॉर्थ दिल्ली का बताया जा रहा है जहां एक बच्ची को स्कूल का होमवर्क (Homework) नहीं करने पर ऐसी सजा मिली कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। मासूम को हाथ-पैर बांधकर दोपहर की चिलचिलाती धूप में छत की गर्म फर्श पर लिटा दिया, जिसके बाद बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भी इस मामले में संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है।

घटना 2 जून की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बच्ची का परिवार खजूरी खास इलाके में रहता है और बच्ची सरकारी स्कूल में पढ़ती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला ने पुलिस को बताया है कि बच्ची होमवर्क नहीं कर रही थी इसलिए उसे थोड़ी देर के लिए ऐसी सजा दी।

हाथ-पैर बांधकर छत पर लिटाने के बाद बच्ची चिल्लाती रही। वायरल हो रहे वीडियो में बच्ची की चीख सुनी जा सकती है। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को बच्ची के किसी पड़ोसी ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

बृजेश पाठक ने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के कार्यालय पर मारा छापा

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में संज्ञान लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है और मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

पुलिस के मुताबिक मामले की जांच के बाद ही किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई हो सकेगी। इधर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बच्ची की मां ने इस बात को मानते हुए बताया कि मासूम ने स्कूल का अपना होमवर्क नहीं किया था और इसी वजह से उसे कुछ समय के लिए ऐसी सजा दी थी। हालांकि 5 से 7 मिनट बाद उसे वहां से हटा लिया था।

Exit mobile version