Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेंदुए के हमले से बालिका घायल

Leopard

Leopard

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मुर्तिहा-वन रेंज मोतीपुर अंतर्गत ग्राम सेमई गौड़ी में शौच के लिए गयी बालिका पर तेंदुए (Leopard) ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने इलाज के लिए बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

वन विभाग के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मुर्तिहा-वन रेंज मोतीपुर अंतर्गत ग्राम सेमई गौड़ी में बालिका को तेंदुए (Leopard) ने हमला करके घायल कर दिया है। राजेश कुमार सिंह निवासी लहरपुर जिला सीतापुर अपनी ससुराल सेमई गौड़ी में पिछले कुछ दिनों से रह रहे थे।

शुक्रवार देर शाम उनकी पुत्री प्रीति सिंह (09) घर के बगल खेत मे शौच के लिए गयी थी। झाड़ियो में छिपे तेंदुए (Leopard) ने उसको दबोच लिया। उसके चीखने की आवाज पर घर वाले दौड पड़े और शोर मचाने लगे। जिससे घबड़ाकर तेंदुआ बच्ची को छोड़ कर भाग गया।

आनन फानन में घर वाले ने बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहीपुरवा में भर्ती कराया है। जहां प्रीति का इलाज चल रहा है। वन क्षेत्राधिकारी एस.के. तिवारी ने अस्पताल जाकर बच्ची का हालचाल लिया और इलाज के लिए तात्कालिक सहायता के रूप में दस हजार रुपये नगद दिए।

वन क्षेत्राधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अंधेरे में, गन्ने के खेतों में अकेले नहीं जायें,बच्चों को अकेला न भेजें, तथा सतर्कता बरतें।

Exit mobile version