उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रजपुरा क्षेत्र में प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आज दोनों को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि 24 जुलाई को थाना रजपुरा इलाके के मुनैटा गिरधारी निवासी हरपाल का शव जंगल में एक शहतूत के पेड़ पर गमछे से लटका मिला था। परिजनों ने हरपाल द्वारा आत्महत्या कर लेने की जानकारी पुलिस को दी थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिलने और जांच पड़ताल करने पर पता चला कि हरपाल की पुत्री प्रीति का जिला बदायूं जिले के पतीसा निवासी भगवान सिंह के पुत्र धर्मेन्द्र से प्रेम प्रसंग चल रहा था। धर्मेन्द्र व प्रीति शादी करना चाहता थे और हरपाल से धर्मेन्द्र दस बीघा जमीन अपने नाम कराना चाहता था, जिसके लिए हरपाल तैयार नहीं था।
उन्होंने बताया कि इसी के चलते प्रीति और उसके प्रेमी धर्मेन्द्र ने हरपाल की हत्या की योजना बनाई। योजना के अनुसार धर्मेन्द्र व उसके साथी गौरव ने पहले हरपाल के साथ शराब पी और फिर उसके सिर पर लोहे की राॅड मारकर हत्या कर दी तथा पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को पेड़ पर लटका दिया।
जिससे मामला आत्महत्या का लगे। पुलिस ने मंगलवार को प्रीति व धर्मेन्द्र को गिरफ्तार व हत्या में प्रयुक्त लोहे की राॅड को बरामद कर दी। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।