Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मॉर्निंग वॉक पर निकली छात्रा का अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस

kidnapped

kidnapped girl found

ग्रेटर नोएडा में आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली छात्रा का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। मामला बादलपुर थाना क्षेत्र का है।

एक शख्स ने बताया कि उनकी दो बेटियां सुबह 5 बजे घर से मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। रेलविहार अच्छेजा के पास लगभग 6 बजे एक सफेद रंग की वैन में सवार लोगों ने उन्हें रोका और छेड़छाड़ करने लगे।

जब लड़की ने शोर मचाया तो वैन सवार बदमाशों ने पहले उनकी छोटी बेटी को किडनैप करने की कोशिश की, लेकिन छोटी बेटी बदमाशों के चंगुल से छूटकर भाग खड़ी हुई।

आश्रम के बच्चों के साथ सीएम पुष्कर ने मनाया अपना जन्मदिन, किया पौधारोपण

तभी 20 वर्षीय बड़ी बेटी को वैन सवार बदमाशों ने वैन में खींच लिया और उसका अपहरण करके ले गए। अपहरण की सूचना मिलने पर परिजनों ने नेशनल हाईवे-91 को जाम कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को जैसे तैसे शांत कराया और इस मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पीड़ित की तरफ से बादलपुर कोतवाली में अपहरण का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जिस लड़की का अपहरण हुआ है वो बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है।

Exit mobile version