Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुत्ते की मौत से दुखी छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

कुत्ते की मौत से दुखी छात्रा ने की आत्महत्या Girl mourned by dog's death commits suicide

कुत्ते की मौत से दुखी छात्रा ने की आत्महत्या

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की 23 वर्षीय छात्रा को अपने कुत्ते से बहुत प्यार था। उस कुत्ते की हाल में मौत हो गई थी, उसकी मौत के बाद से वह काफी दुखी थी। इसके चलते ही छात्रा ने आत्महत्या करने जैसे बड़ा कदम उठा लिया है।

पड़ोसियों ने बताया कि छात्रा को अपने कुत्ते से काफी लगाव था और वह उसके मरने पर काफी दुखी थी। आत्महत्या के बाद छात्रा का अंतिम संस्कार गांव के बाहर किया गया जबकि कुत्ते को पास के ही एक खेत में दफनाया गया।

सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज ने बताया कि बीते 17 नवंबर की रात को करीब नौ बजे 5 वर्षीय कुत्ते की मौत हो गई। वह काफी लम्बे समय से बीमार था। इसके बाद से ही परिवार काफी दुखी था। रात एक बजे लड़की अपनी बहन के साथ सोने चली गई, लेकिन सुबह जब घरवालों ने देखा तो उसने पहले मंजिल पर आत्महत्या कर ली थी।

 सुसाइड नोट में छात्रा ने  लिखा बाबू के साथ दफनाना

लड़की कुत्ते को प्यार से बाबू कहकर बुलाती थी। लाश के साथ मिले सुसाइड नोट में छात्रा ने अपने माता-पिता को आखिरी इच्छा बताते हुए लिखा, ‘मेरी अंतिम इच्छा है कि मुझे जलाया न जाए और मेरे बाबू के साथ मुझे दफनाया जाए। मम्मी-पापा अपना ख्याल रखना।’

Nokia कंपनी का एलान, भारत में जल्द लॉन्च होगा दमदार फीचर्स वाला Nokia 2.4

लड़की की मौत के बाद जहां घर वाले काफी दुखी और परेशान हैं। वहीं गांव में काफी तनाव है। लड़की एम कॉम की पढ़ाई कर रही थी और खाली समय में गांव के बच्चों को भी पढ़ाया करती थी।

 

Exit mobile version