बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के कैंट क्षेत्र में एक युवती की गला रेत कर हत्या (Murder) कर दी गयी। उसका शव ठिरिया निजावत के बाग में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। प्राथमिक जांच में गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया। दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई गई।
पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि अर्धनग्न अवस्था में शव मिला है युवती की उम्र करीब 25 साल होगी। शव देखने से प्रतीत होता है कि दुष्कर्म के बाद हत्या (Murder) की गई है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होगी। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।