बांदा। कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक सात साल की बच्ची से दुष्कर्म (Rape) का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि एक युवक बच्ची को चाऊमीन खिलाने के बहाने ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक सात साल की बच्ची सोमवार की शाम को अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी उसे कृष्णानगर कॉलोनी निवासी राजेश पाल सात बजे चाऊमीन खिलाने के बहाने उसे अपने साथ ले गया।
इधर, बेटी के अचानक गायब होने पर परिवार के लोग खोजबीन में जुटे रहे । तभी ठेलिया में चाऊमीन बेचने वाले बिहारी ने बताया कि उनकी बेटी को राजेश अपने साथ ले गया तो परिवार के लोग शांत हुए। कुछ देरबाद बेटी घर लौटी तो खून से लथपथ थी। उसने रोते हुए पूरी घटना बताई। इसके बाद परिवार के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को सूचित किया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद हम लोग पीड़िता के घर गए थे और इस बारे में परिजनों से बातचीत की।
जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दी जा रही है, जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।