Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोचिंग से लौट रही छात्रा को सरेराह मारी गोली, गर्दन में अटकी बुलेट

shot

shot the student

पटना। बिहार की राजधानी पटना में सरेराह एक सब्जी बेचने वाले की बेटी को गोली (Shot) मार दी गई। गोली पीड़ित छात्रा के गले पर मारी गई, जिसका इलाज जारी है। ये दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल हमलावर फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। कहा जा रहा है कि ये मामला प्रेम प्रसंग का है। घटना पटना के बेउर थाना क्षेत्र के सिपारा के इंद्रपुरी मोहल्ले की है।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त छात्रा को गोली मारी गई, उस वक्त वह कोचिंग से लौट रही थी। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है। हमलावर छात्रा के पास आने का इंतजार कर रहा था। और जैसे ही छात्रा हमलावर के आगे से गुजरी, उसने पीछे से गोली मार दी और तुरंत भाग गया। हमले के बाद बुलेट लड़की की गर्दन में फंस गई। बताया जा रहा है कि लड़की की उम्र सिर्फ 16 साल है।

गैर कश्मीरी लोग और सुरक्षाबलों के जवान भी डाल सकेंगे वोट, EC ने किया बड़ा ऐलान

पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे की वजह अभी पूरी तरह से साफ नहीं है, लेकिन शुरूआती जांच में ये मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। फिलहाल लड़की की हालत नाजुक है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

Exit mobile version