Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एकतरफा इश्क में युवती की गोली मारकर हत्या

Shot

Shot

मेरठ। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के नारंगपुर जिटौला गांव में सोमवार दोपहर एक युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या (Shot) कर दी। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के नारंगपुर जिटौला गांव में सोमवार दोपहर को दयाचंद की पुत्री शिवानी (19) दुकान पर सामान लेने गई थी। इसी बीच शिवानी रास्ते में एक बच्ची को खिलाने लगी। तभी पड़ोस का रहने वाला युवक राजेश उर्फ राजू वहां पहुंचा और तमंचे से शिवानी को गोली मारकर फरार हो गया।

घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और शिवानी को डॉक्टर के पास ले गए। जहां पर डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ सदर देहात पूनम सिरोही मौके पर पहुंची और पूछताछ की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।

ग्रामीणों का कहना है कि आरोपित राजेश युवती से एकतरफा पर करता था। खुद की शादी हो जाने के बाद भी वह शिवानी पर शादी के लिए दबाव बना रहा था।

उसके इनकार करने पर राजेश ने वारदात को अंजाम दिया। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि आरोपित को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version