बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में छेड़छाड़ (Molestation) का विरोध करने पर दो युवकों ने छात्रा को ट्रेन के आगे फेंक दिया। इस घटना में छात्रा के दोनो पैर और एक हाथ कट गए है। छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं पुलिस मामले की जांच में लगी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मामले का संज्ञान लिया है। प्रभारी निरीक्षक, दरोगा और बीच अफसर को सस्पेंड कर दिया गया है। छात्रा के समुचित इलाज के लिए 5 लाख रुपए राहत राशि तत्काल देने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम और एसपी हॉस्पिटल में मौजूद है।