Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इश्क़ में फांसी के फंदे पर झूल गई प्रेमिका, प्रेमी फरार

Suicide

Suicide

कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव में नादान इश्क में प्रेमिका की जान चली गई, जबकि उसका कथित प्रेमी फरार हो गया। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। जब 18 वर्षीय प्रेम (परिवर्तित नाम) अपने घर में प्रेमी संग बेटी थी। तभी अचानक खेत से काम कर उसके पिता घर आ गए। बेटी को पड़ोसी युवक के साथ देख वह खासे नाराज़ हुए।

उन्होंने गांव के आरोपित युवक के घरवालों को उलाहना देते हुए पुलिस बुला ली। इधर पुलिस मामले में पंचायत कर ही रही थी कि शर्मिंदगी में प्रेमिका ने घर में फ़ासी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। मौत की खबर पता चलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया और प्रेमी युवक फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव का राम बचन (परिवर्तित नाम) किसान है। दंपत्ति शुक्रवार की सुबह खा पीकर खेत धान की कटाई करने चले गए। बेटी प्रेमा घर में अकेले थी। राम बचन दोपहर वापस लौटे तो घर का दरवाजा बंद था। तेजी से धक्का देकर अंदर पहुंचे राम बचन ने बेटी को गांव के पड़ोसी युवक के साथ देखा।

युवक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गया। गांव में शोर मचा युवक के परिवार वालों से शिकायत की। पीड़ित से मामले की शिकायत पुलिस से की मौके पर पहुंची पुलिस ने अभी मामले पर बीच बचाव कर ही रही थी कि राम बचन की पत्नी खेत से आ गई। घर के अंदर जैसे ही वह दाखिल हुई बेटी को फंदे से लटकता देख उसकी चीख निकल गई।

गांव में विवाद सुलझाने को लगी पंचायत में मौत की खबर मिलते ही प्रेमी युवक मौके से फरार हो गया। गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने पीड़ित पिता से तहरीर लेकर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना के सम्बन्ध में सीओ चायल ने बताया, पिता कि तहरीर पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। तहरीर में उल्लेखित युवक के विरुद्ध केस दर्ज किया जायेगा।

Exit mobile version