Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेमी के घर बारात लेकर पहुंची प्रेमिका, परिवार गांव छोड़कर फरार

प्रेमी के घर बारात

प्रेमी के घर बारात

शादी के लिए आनाकानी कर रहे प्रेमी के घर बारात लेकर जा पहुंची प्रेमिका। फिर प्रेमी तथा उसकी मां घर छोड़कर फरार हुए । मामला बड़हलगंज कोतवाली पुलिस के पास जा पहुंचा।

सोमवार को सुबह साढे़ दस बजे दो बोलेरो तथा कुछ दो पहिया से बारात लेकर गोला थानाक्षेत्र के झरकटा गांव की युवती बड़हलगंज थानाक्षेत्र के नेवाईजपार गांव अपने प्रेमी के घर जा पहुंची। इसकी भनक प्रेमी तथा उसकी मां को पहले ही लग गयी।

भनक लगते ही प्रेमी गांव छोड़कर फरार हो गया, जबकि उसकी मां गांव मे ही किसी और के घर जाकर छुप गयी। प्राथमिक विद्यालय पर जुटे बारातीयों मे से किसी ने डायल 112 को फोन कर बुला लिया।पुलिस ने युवती तथा उसके पिता को कोतवाली पहुंच कर तहरीर देने की बात कही।प्रेमिका ने कहाकि शादी करूंगी तो इसी के साथ वरना जान दे दूंगी।

‘बिग बॉस 14’ के लिए निक्की तंबोली ने हायर किए थे तीन स्टाइलिस्ट

प्रेमी का ननिहाल प्रेमिका के पडो़स मे है,वहां आते-जाते कब दोनों के नैन चार हो गये पता ही नहीं चला।फिर दोनो देर-सवेर मौका देखकर मिलने लगे।इसी मिलन के दौरान एक बार गांव वालो ने दोनो को पकड़ भी लिया,बात गोला थाने तक जा पहुंची।फिर प्रेमी तथा उसकी मां ने शादी की हांमी भरकर जान छुडा़ई।

फिर प्रेमिका के परिजन प्रेमी के घर आकर शादी की तिथि निश्चित करना चाहें, तो प्रेमी तथा उसकी मां ने कहाकि अभी मै सऊदी जा रहा हूं, लौटकर आऊँगा तब शादी होगी।प्रेमिका का आरोप है,कि प्रेमी ने मुझसे कहाकि कुछ पैसा कम पड़ रहा है,तुम अपना कनफूल तथा लाँकेट मुझे दे दो,लौटकर आऊंगा, तो इससे भी बडा़ बनवा दूंगा।

Exit mobile version