Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गेस्ट हाउस में प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी प्रेमी गिरफ्तार

shot to dead

shot to dead

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बुधवार रात गेस्ट हाउस में एक युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक-युवती का प्रेम संबंध था लेकिन शादी के लिए परिजनों के राजी नहीं होने पर दोनों कथित रूप से खुदकुशी के इरादे से वहां पहुंचे थे।

एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि युवती की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में युवक को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस जब्त किया गया है। अधिकारी के मुताबिक, थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में मिलने आए प्रेमी-प्रेमिका ने कथित रूप से खुदकुशी करने का इरादा कर लिया। युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी लेकिन खुद जान नहीं दे सका।

जनरल बिपिन रावत ने किये गुरू गोरखनाथ के दर्शन, CM योगी ने स्मृति चिन्ह से किया सम्मानित

थाना राया क्षेत्र के एक गांव की निवासी नगीना उर्फ पुष्पलता का बरारी निवासी सुखबीर सिंह से प्रेम संबंध था। दोनों बुधवार शाम औरंगाबाद क्षेत्र स्थित गोपी गेस्ट हाउस में मिलने पहुंचे थे। युवक-युवती शादी करना चाहते थे लेकिन उनके परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे। इसलिए कोई उपाय नहीं देख दोनों ने खुदकुशी करने का फैसला कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक हथियार लेकर आया था। उसने नगीना को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक खुद को गोली नहीं मार सका। गोली की आवाज सुनकर गेस्टहाउस के लोग वहां पहुंचे और उसे पकड़ लिया। सुखबीर ने पुलिस को बताया कि खप्परपुर में उसके एक रिश्तेदार की ससुराल है। इस वजह से उसका वहां आना-जाना था। युवती से पिछले छह वर्ष से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी ने बताया कि वह युवती से शादी करना चाहता था लेकिन घर वाले तैयार नहीं थे। नगीना के घर वालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी और दस दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी। इसलिए दोनों ने जान देने का फैसला कर लिया।

इंडिया के लिए खेल रहे हो क्लब के लिए नहीं- शुभमन गिल की फोटो पर बोले युवराज

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यपाल सिंह ने बताया कि मामले में गोकुल बैराज रोड स्थित गोपी गेस्ट हाउस के संचालक को भी हिरासत में लिया गया है क्योंकि उसने युवक-युवती से बिना कोई पहचान पत्र लिए कमरे में ठहरने की इजाजत दी थी।

Exit mobile version