मऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 ओवरब्रिज से उत्तर साइड डेढ़ सौ मीटर की दूरी माल गोदाम के पास शुक्रवार को लगभग दो साल की बच्ची का अज्ञात शव मिला।
शव मिलने की सूचना पाते ही मौके पर ख़िरीबग पुलिस चौकी प्रभारी शिव सागर यादव अपने दल बल के साथ पहुंचे। कई घंटे बाद मौके पर जीआरपीएफ पुलिस व शहर कोतवाल डीके श्रीवास्तव भी पहुंच गये। चौकी इंचार्ज ने जैसे ही शव को कब्जे में लेकर टैम्पो में रखा, तभी सीमा विवाद को लेकर कोतवाली व जीआरपीएफ के बीच बहस हो गई।
सीमा विवाद को लेकर कोतवाल ने तत्काल इसकी जानकारी एसपी को दिया, इसके बावजूद भी जीआरपी पुलिस अपनी बात पर अड़ी रही और शव को अपने कब्जे में लेने से इंकार कर दिया।
घण्टों चली बहस के बाद आखिरकार कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके बाद जीआरपीएफ पुलिस वहां से वापस चली गई। यह सीमा विवाद बहुत समय से चल रहा है, अब तक इसका कोई निवारण नहीं हो पाया।
कोतवाल डी के श्रीवास्तव ने बताया कि यह सीमा विवाद पहले भी हुआ, लेकिन इस मामले का हल अभी तक नहीं हुआ। सीमा विवाद की शिकायत आलाधिकारियों से की जाएगी, ताकि इसका हल निकल सकें।