Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चतुर व झगड़ालू होती हैं रविवार को जन्मी लड़कियां

mythology

mythology

हर इंसान एक-दूसरे से अलग होता है उसके सोचने  रहने सहने का ढंग एक-दूसरे अलग होता है। और हम लाख चाहकर भी सामने वाले को नही समझ पाते है। लेकिन एक तरीका है जिससे हम दूसरे के स्वभाव का पता लगा सकते है। हर किसी की जन्मदिनांक और जन्म का वार अलग-अलग होता है।

ज्योतिष के अनुसार कुछ ऐसी तिथियों में जन्म लेने वाली लडकियों (Girls born on Sunday) के बारे में बताया गया था जो विशेष तिथियों में जन्मे हो और वो भाग्यशाली माने जाते है। वहीं  सप्ताह के हर वार को जन्म लेने वाले लडकियों के बारे में जानें कैसा रहता है स्वभाव, आइए जानते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई ऐसी विधियां बताई गई हैं जिनसे व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य को मालूम किया जा सकता है। यहां तक की व्यक्ति किस वार को पैदा हुआ, उस दिन के अनुसार भी स्वभाव मालूम किया जा सकता है।

Exit mobile version