झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को स्थानीय लोगों एक युवती का शव (Dead Body) बालू के ढेर में दबा हुआ दिखाई दिया। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू कर दिया। वही शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
प्रेम नगर के गोकुलपुरी क्षेत्र में सोमवार की दोपहर स्थानीय लोगों निमार्ण कार्य के लिए लगे बालू के ढेर पर जानवर व कुत्ते दिखाई दिए। शंका होने पर लोग वहां पहुंचे तो लोगों हल्की बदबू भी आई। इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने बालू हटाकर देखा तो उसमें करीब 26 वर्षीय युवती का शव दबा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू कर दिया।
वही, मौके पर सीओ सदर अवनीश गौतम, प्रेमनगर प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला, सीपरी प्रभारी निरीक्षक देवेश शुक्ला सहित पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।