कानपुर। कल्याणपुर थाना पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में कल्याणपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार को एक युवती का शव (Dead Body) रेलवे ट्रैक पर मिला। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस कहना है कि आशंका है कि उसकी मौत ट्रेन से कटकर हुई। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
कल्याणपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बुधवार दोपहर एक युवती का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। उसके पास मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान अंशिका यादव के रूप में हुई है।
वह चौबेपुर थाना क्षेत्र की निवासी है। स्थानीय लोगों ने सूचना दिया कि एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने उसके परिजनों से सम्पर्क किया।
खबर मिलते ही उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान की। उसकी मौत कैसे हुई यह जानने के लिए पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।