Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टुकड़ों में मिले युवती के शव की चार दिन बाद भी शिनाख्त नहीं

Dead Body

Dead Body

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिम पट्टी गौरी का पूरा गांव स्थित एक कुएं से मंगलवार को बरामद युवती के कटे सिर की तलाश चौथे दिन भी जारी है। सिर न मिलने से अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस की कई टीमें इस घटना में लगाई गई हैं लेकिन चार दिनों बाद भी हत्यारों का सुराग लगाने में पुलिस नाकाम रही।

वहीं, पुलिस ने जनपद सहित आस-पास के जिलों में गायब युवतियाें का डेटा खंगालने में जुटी है। पुलिस ने छह से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। नतीजा शून्य ही रहा है।

मंगलवार को अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमपट्टी गौरी का पूरा गांव में सड़क किनारे स्थित कुएं में एक युवती का छह टुकड़ों में कटा शव मिला था। पांच टुकड़े तो बरामद हुए लेकिन शव का छठवां और अहम हिस्सा सिर बरामद नहीं हो सका। इसकी वजह से अब तक युवती के शव (Dead Body) की पहचान नहीं हो सकी है।

सिर की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने क का पानी बुधवार की शाम तक निकलवाया। कुएं से सिर की जगह सरकारी दवाएं बरामद हुईं। गुरुवार को पुलिस ने क्षेत्र के कुछ संदिग्धों को उठाकर उनसे गहन पूछताछ की लेकिन इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। अब पुलिस जिले के साथ ही आस-पास के जिलों से गायब हुई युवतियाें का डेटा खंगालने में भी जुट गई है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित दुर्वासा धाम पर लगने वाले पुर्णमासी पर तीन दिवसीय मेले से इशहाकपुर गांव से एक युवती के गायब होने की जानकारी आम लोगों के बीच से मिली है। युवती घर से मेला देखने गई थी। उसके बाद से घर वापस नहीं लौटी। यही नहीं परिजनों ने इस संबन्ध में पुलिस में कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट भी नहीं दर्ज कराई। इस जानकारी के बाद पुलिस ने पश्चिमपट्टी एंगल को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दिया।

Exit mobile version