प्रयागराज। सिविल लाइंस के पोलो ग्राउण्ड में 20 फरवरी को कुंए में पाए गए युवती के शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने बुधवार को हत्याकाण्ड (murder) का खुलासा करते हुए उसके प्रेमी (lover) को गिरफ्तार (arrested) किया। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त औजार एवं मृतका का बैग एवं कपड़ा बरामद किया।
उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के जहानाबाद जनपद के मकदूमपुर थाना क्षेत्र के मकदूमपुर डीह गांव के मूल निवासी रवि कुमार ठाकुर पुत्र उमेश कुमार वर्तमान में सिविल लाइंस नवाब युसुफ रोड लोको कालोनी में अपने परिवार के साथ रहता है। रवि का मृतका शालिनी से लगभग 4 वर्ष से प्रेम था। वह गुड़गांव से 14 फरवरी को वेलटाइन डे पर मिलने के लिए यहां आई। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई और शव को कुंए में डाल दिया। आरोपित के कब्जे से एक मोबाइल फोन, कैंची, जूट की रस्सी, एक चाकू और एक पिट्ठू बैग तथा मृतका के कपड़े बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि जब वह मिलने के लिए यहां आयी और वह अपने घर ले गया। इसी दौरान शालिनी के मोबाइल फोन पर कई अन्य युवकों की फोटो देखने के बाद उसने उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए एक बोरी में शव भरकर कुंए में फेंक दिया। आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि 20 फरवरी को सिविल लाइंस पोलो ग्राउण्ड के कुंए में एक लावारिश युवती का शव बोरे में पाया गया था। उसकी पहचान होने के बाद सिविल लाइंस थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी