Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोबाइल से दूर रहें लड़कियां, शादियों में डीजे बजाया तो नहीं पढ़ाएंगे निकाह: उलेमा

रामपुर के खेमपुर में उलेमाओ की बैठक मे यह फैसला लिया है कि उन्होंने शरीयत के मुताबिक जीवन गुजारने का आह्वान किया है। शादियों में डीजे बजाने, नाच-गाने को फिजूलखर्ची बताते हुए इसे बंद करने और ऐसा न होने पर होने पर निकाह न पढ़ाने का निर्णय लिया।

योगी सरकार ने अंतर्राज्यीय बसों की आवाजाही पर लगी रोक को बढ़ाया

शादी में डीजे बजाने वालों के यहां दसवें, तीजे, बीसवें, चालीसवें और कफन-दफन तक में शिरकत न करने का एलान भी किया। अजीमनगर थाना क्षेत्र के खेमपुर स्थित तंजीम रजा-ए-मोहम्मद मुस्तफा के जिम्मेदार और उलेमाओं ने शुक्रवार को बैठक की।

यूपी में IAS अफसरों का तबादला, संजय खत्री बने प्रयागराज के डीएम

बैठक में गांव की भलाई के लिए कई प्रस्ताव पास हुए। तय हुआ कि शादियों में हो रही फिजूलखर्ची रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है। उलेमाओं ने फैसला लिया अगर गांव की किसी भी शादी में बैंड-बाजा, डीजे या नाच-गाना हुआ तो उलेमा निकाह नहीं पढ़ाएंगे।

देश में 1.97 लाख मरीज हुए कोरोनामुक्त, पॉजिटिविटी दर घट कर हुई 5.78 फीसदी

इसके अलावा इस नियमों का उल्लंघन करने वाले परिवार के किसी भी कार्यक्रम में शरीक नहीं होंगे। यहां तक की शादी ही नहीं बल्कि किसी के निधन के बाद तीजे, दसवें, बीसवें, चालीसवें और दफन-कफन में भी शामिल न होने की बात कही।

PM, राष्ट्रपति, समेत दिग्गज नेताओं ने दी CM योगी को दी जन्मदिन पर बधाई

उलेमाओं ने बैठक के दौरान ग्रामीणों से लड़कियों को मोबाइल से दूर रखने की बात कही है। तंजीम द्वारा लिए गए फैसले पर अमल कराने के लिए गांव में एक कमेटी का भी गठन किया गया है।

यूपी में तीन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

यह कमेटी गांव में होने वाली शादी की निगरानी करेगी और अपनी रिपोर्ट उलेमाओं की कमेटी को देगी। बैठक में मौलाना उवैस मिस्बाही समेत कई उलेमा/इमाम शामिल रहे।

Exit mobile version