सीजन के हिसाब से जैसे आपका फैशन चेंज होते रहता है। ठीक वैसे ही आपके घर (Home) का लुक भी सीजन के अकोर्डींग चेंज होना चाहिए। हम लोग घरो की साफ सफाई और सजावट भी करते है जिससे की घर और सुन्दर दिखने लगे । मौसम के साथ हमारे खान-पान का ढंग भी बदल जाता है। ठीक उसी तरह से यदि हम मौसम के अनुरूप अपने घर (Home) की सजावट में भी फेर-बदल करते हैं तो वह बदलाव कमरे को खुला-खुला और हवादार बनाता है। गर्मी का मौसम आपके दरवाजे पर दस्तक देने ही वाला है। लिहाजा समय आ गया है कि आप अपने घर को गर्मी के मौसम के लिए तैयार कर लें। गर्मियों में घर को फ्रैश और कूल दिखाने के लिए लोग ज्यादातर ठंडे कलर से सजावट करते हैं। आइये आज बात करते हैं कि गर्मियों में अपने घर (Home Decor) को कैसे सजाएं।
लिविंग रूम
लिविंग रूम में सफेद दीवार होतो तो यहां फर्नीचर भर कर उसे गंदा न करें, सिर्फ एक सोफा रखें, लिविंग रूम खुला-खुला लगेगा, दीवार में लाइट शेड में एक बड़ी-सी तस्वीर टांग सकते हैं। एक बुक शेल्फ भी रखी जा सकती है। तस्वीर में आप पारिवारिक तस्वीर का चयन भी कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर घर में आप किसी भी कमरे में एक दीवार को पेस्टल या न्यूट्रल कलर करवा सकते हैं।
फोटोफ्रेम
दीवार पर दो खिड़की के बीच जगह है तो आप इस खाली जगह पर किसी महापुरूष की तस्वीर लगा लें। इससे ना सिर्फ आपका रूम भरा -भरा लगेगा साथ ही आप तस्वीर देखकर प्रेरित भी होंगे।
सीढियां
यदि आपकी सफेद दीवारों वाले घर में सीढियां हैं तो आप इनके साथ क्रिएटिविटी कर सकते हैं। हर स्टेप को अलग-अलग रंग में रंगवा दें या फिर दो-तीन रंगों का प्रयोग करके ड्रामेटिक लुक दिया जा सकता है।
बेडशीट व परदे
सफेद दीवारों वाले घर में रंगों के साथ खेला जा सकता है। आप चाहें तो रंग-बिरंगे परदों, चादर, कुशन आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं। ड्राइंग रूम में लाल, पीले, नीले रंग के कुशन्स कमाल के दिखते हैं और घर को एथनिक टच भी देते हैं। इसी तरह बेडरूम में गुलाबी, पीच रंग के परदे और चादरें अच्छी लगती हैं।
फ्लोरल और साइट्रस
दो ऐसे सेंट हैं जो गर्मियों में ताजगी का ऐहसास कराते हैं। अपने घर को खुशबू से महकाने के लिए सुगंधित मोमबत्ती, अरोमा वाली अगरबत्ती या रूम फ्रेशनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।