Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुराने लहंगे को नया लुक देकर इन तरीकों से पहनें

Lehengas

Lehengas

घर की शादियों में इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट्स ही अच्छी लगती हैं। जब अपने किसी खास की शादी होती है तो ज्यादातर महिलाएं लहंगा खरीदना पसंद करती हैं। वहीं एक बार लहंगा (Lehenga)  पहनने के बाद वह इसे दूसरी किसी जगह पर पहनना नहीं चाहती। यही वजह है कि हर महिला की वॉर्डरोब में एक लहंगा जरूर होता है। लहंगे अक्सर रखे ही रह जाते हैं क्योंकि इन्हें पहनने का मौका कम ही आता है। सालों-साल लहंगा केवल वॉर्डरोब या बेड बॉक्स के अंदर रखे रहते हैं। फिर एक समय ऐसा आता है कि ये लहंगे फैशन से आउट हो जाते हैं या फिर रखे-रखे कपड़ा खराब हो जाता है। ऐसे में यहां जानिए पुराने लहंगे को दोबारा कैसे इस्तेमाल करें।

पुराने लहंगे (Lehenga)  से बनवाएं अनारकली

अगर आप अगले किसी फंक्शन के लिए नए कपड़े खरीदने की सोच रही हैं तो ये ख्याल अपने दिमाग से निकाल दें। और पुराने रखे लहंगे को किसी बुटीक पर लेकर जाएं और इस लहंगे से एक फैंसी अनारकली बनवाएं। हैवी लहंगा है तो लुक को बिल्कुल सिंपल रखते हुए पहनें।

कंटेम्परेरी टॉप के साथ पहनें

अपने शादी के लहंगे (Lehenga) को दोबारा इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका यह है कि इसे सिंपल शर्ट या कंटेम्परेरी टॉप के साथ पहनें। टोन-डाउन टॉप आपके लुक को बेहतर बनाएगा। कजिन की शादी में आप इस लुक को क्लास और स्टाइल के साथ ट्राई कर सकती हैं।

लहंगे (Lehenga) से बनाएं आउटफिट

आप अपने लहंगे को पूरी तरह से नए आउटफिट में बदल सकते हैं। ऐसा करके आप लहंगा पहनने की परेशानी से बच सकती हैं। आपकी शादी के लहंगे को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए इससे शरारा सूट बनवाएं।

मिक्स एंड मैच करें

लहंगे में लहंगा, ब्लाउज और दुपट्टा होता है। ऐसे में आप इन तीनों चीजों को अलग-अलग तरह से पेयर करें। आप इसे एक कॉन्ट्रास्टिंग लहंगा सेट या पलाजो पैंट की एक जोड़ी के साथ आजमा सकती हैं जो आपके ब्लाउज को एक फैशनेबल क्रॉप टॉप में बदल सकता है।

लहंगे (Lehenga) के ब्लाउड को प्लेन बॉटम के साथ पेयर करें

लहंगे के हैवी ब्लाउज के साथ आप सिंपल लहंगा या ड्रेप्ड स्कर्ट खरीदें जो लहंगे की चोली के साथ पूरी तरह से मेल खाए। अगर ब्लाउज मल्टी कलर का है तो किसी एक रंग के बॉटम के साथ इसे पेयर करें। ये इंडो वेस्टर्न आउटफिर दोस्त की सगाई या संगीत फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट है।

Exit mobile version