Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रक्षाबंधन पर अपनी बहन को दें यूनिक गिफ्ट्स, देखते ही हो जाएंगी बेहद खुश

Raksha Bandhan Gifts

Raksha Bandhan Gifts

इस साल 19 अगस्त, सोमवार के दिन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan)  मनाया जाने वाला है। इस त्योहार को लेकर देशभर में उत्साह देखने को मिलता है। अभी से बाजारों में रौनक बढ़ गई है। रक्षाबंधन प(Raksha Bandhan) र बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती हैं और उसके मंगल भविष्य की कामना करती हैं।

वहीं, भाई भी अपनी बहनों को रक्षा करने का वचन देते हैं और कुछ न कुछ उपहार (Gifts) भी देते हैं। लेकिन हर बार यह कन्फ्यूजन रहता है कि आखिर क्या गिफ्ट दिया जाए। गिफ्ट यूनिक हो और बहन को पसंद भी आ जाए, इसके लिए हम आपको कुछ आइडियाज बताने जा रहे हैं।

स्पा अपॉइंटमेंट

ज्यादातर लड़कियों को स्पा या पार्लर का अपाॅइंटमेंट एक शानदार गिफ्ट लगता है। इसका नाम सुनकर ही वे खुश हो जाती हैं। ऐसे में आप यदि कुछ यूनिक और दिलखुश कर देने वाला गिफ्ट देना चाहते हैं, अपनी बहन को अच्छे से स्पा का अपॉइंटमेंट बुक करके दे सकते हैं।

स्मार्ट वॉच

बहन को गिफ्ट में देने के लिए स्मार्ट वाॅच भी एक अच्छा ऑप्शन है। आप उसे स्मार्ट वॉच का कोई लेटेस्ट मॉडल गिफ्ट कर सकते हैं। ये काफी यूनिक भी लगेगा और आपकी बहन को पसंद भी आएगा। ऐसी कोई वाॅच दें, जिसके फीचर्स भी लेटेस्ट और यूनिक हों।

किताब

यदि आपकी बहन को पढ़ने का शौक है, तो आप उसके किसी फेवरेट पोएट की किताब गिफ्ट कर सकते हैं। यह बहुत अच्छा ऑप्शन होता है। क्योंकि एक पढ़ने वाले व्यक्ति को जब उसके फेवरेट लेखक की किताब गिफ्ट की जाती है, तो वह बहुत खुश हो जाता है।

योगा मैट

यदि आपकी बहन फिटनेस कॉन्शियस है, तो आप उसे फिटनेस से जुड़ी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें योगा मैट काफी अच्छा ऑप्शन है। इसे वह हर रोज इस्तेमाल कर सकती है। यह यूजफुल भी होगा और आपकी बहन को पसंद भी आएगा।

स्टाइलिश हैंडबैग

लड़कियों के अलग-अलग हैंडबैग का काफी शौक होता है। ऐसे में आप उसे कोई ब्रांड का या फिर कोई यूनिक सा हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं। स्टाइलिश लुक कैरी करना लड़कियों को पसंद है, तो आप अपनी बहन की पसंद के मुताबिक उसे यह गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ आप कोई मैचिंग ड्रेस भी दे सकते हैं।

Exit mobile version