Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Frienship Day: दोस्ती को मजबूत बनाने के लिए अपने दोस्त को भेजें ये खास गिफ्ट

Friendship Day

Friendship Day

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जहां हम अपना दर्द हो या खुशी सब कुछ शेयर कर सकते हैं। कई बातें ऐसी होती हैं जो घरवालों को भी पता नहीं होती लेकिन दोस्त जानता है। तनाव और डिप्रेशन से बचने के लिए डॉक्टर भी दोस्त बनाने की सलाह देते हैं, जिससे अपनी हर बात शेयर की जा सके। दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आइडिया देने वाले हैं, जिन्हें आप अपने प्यारे दोस्त को दे सकते हैं।

फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) को स्पेशल कैसे बनाएं-

फोटो फ्रेम

आप अपने दोस्त के साथ क्लिक की गई फोटोज को कोलाज में करवा के फ्रेम बनवा सकते हैं। कोलाज गिफ्ट करने से आपके दोस्त को पुराने पल याद आएंगे, इसके अलावा आप कई अलग-अलग फोटोज को फ्रेम में करवा के भी दे सकते हैं। जितने साल आपकी दोस्ती को हुए हों आप उतनी फोटोज फ्रेम करवाएं।

पर्सनलाइज्ड कुशन

दोस्त को गिफ्ट करने के लिए आप पर्सनलाइज्ड कुशन भी बनवा सकते हैं, जिस पर आप अपने साथ की फोटोज बनवाएं। इसके अलावा आप अपने दोस्त की फेवरेट फोटो भी कुशन पर प्रिंट करवा सकते हैं।

फ्रेंडशिप बैंड

फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) पर आप अच्छे कोटेशन वाला फ्रेंडशिप बैंड भी दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं। फ्रेंडशिप बैंड के बाजार में कई ऑप्शन मिल जाएंगे आप अपने दोस्त की पसंद को ध्यान में रखते हुए इसे खरीदें।

सरप्राइज ट्रिप

फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) पर आप अपने दोस्त के साथ घूमने निकल जाइए। ध्यान रहे कि आप ऐसी जगह सलेक्ट करें जो आपके दोस्त की फेवरेट हो। अगर आपका दोस्त दूसरे शहर में रहता हो तो आप उसके साथ ट्रिप प्लान करें और इसका खर्चा खुद उठाएं।

पेंटिंग

अगर आप अच्छी स्केचिंग या पेंटिंग करते हों तो अपने हाथ से बना हुआ स्केच या पेंटिंग दोस्त को गिफ्ट करें। इसके अलावा अगर आपके दोस्त को आपके हाथ का बना खाना पसंद है तो फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) पर आप उसे अपने हाथ से बनाकर खाना खिलाएं। प्यार से दोस्त को खाना बनाकर खिलाना भी किसी कीमती गिफ्ट से कम नहीं होता।

Exit mobile version