इस साल के समाप्त होने में अब बस एक सप्ताह बचा है। साल के इस समय में लोग खूब खरीदारी करते हैं और एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं। अगर आप एक बेटी के माता-पिता हैं तो इस बार नए साल के मौके पर एक ऐसा गिफ्ट खरीद सकते हैं, जो आपकी भविष्य की टेंशन कम कर देगा। आप अगर अपनी बेटी के लिए सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाते हैं तो यह बड़ी होने पर उसकी पढ़ाई या शादी के खर्च की टेंशन दूर कर देगा।
बिटिया के सुरक्षित भविष्य की गारंटी है ये स्कीम
इस योजना में पैसे लगाकर आप न सिर्फ सेविंग कर सकते हैं, बल्कि इसके साथ-साथ अपनी बिटिया का सुनहरा भविष्य भी सुनिश्चित कर सकते हैं। यह विकल्प हर उस माता-पिता के लिए है, जिनके घर में 10 साल से कम उम्र की बिटिया है। ऐसी बच्चियों के भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतरीन सरकारी स्कीम है। आप हर महीने इस स्कीम में छोटी-छोटी राशि जोड़कर कुछ साल बाद के लिए मोटी रकम का बंदोबश्त कर सकते हैं।
आसानी से खुलवा सकते हैं खाता
केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत इस योजना को 2015 में शुरू किया। इस स्कीम में अन्य सरकारी स्मॉल सेविंग स्कीम की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है। आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में इसका खाता खुलवाया जा सकता है। आप न्यूनतम 250 रुपये के निवेश से इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। एक साल में आप इसमें 1।5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।
15 साल तक पैसा लगाएं, 21 साल बाद रिटर्न पाएं
इस स्कीम में आपको 15 साल पैसे लगाने होंगे और 21 साल में यह मैच्योर हो जाएगा। अगर आप नए साल में यानी 2022 में बिटिया को यह गिफ्ट करते हैं, तो आपको 2037 तक पैसे जमा करने होंगे, जबकि यह 2043 में मैच्योर हो जाएगा। कुछ शर्तों में मैच्योरिटी से पहले भी सुकन्या समृद्धि योजना के खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं। हालांकि ऐसा करने से योजना के फायदे कुछ कम हो जाएंगे।
इन्वेस्टमेंट से करीब तीन गुना है स्कीम का रिटर्न
मान लीजिए कि आप भी नए साल में अपनी बिटिया को यह गिफ्ट देने का मन बना रहे हैं और हर महीने पांच-पांच हजार रुपये लगाना चाहते हैं, तो आपकी बिटिया को 21 साल बाद करीब 25।50 लाख रुपये मिलेंगे। यह रिटर्न इस लिहाज से शानदार हो जाता है क्योंकि आपका टोटल इन्वेस्टमेंट नौ लाख के आस-पास ही रहता है। यानी आपको करीब 16।50 लाख रुपये ब्याज से मिल जाते हैं।