सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत बेहद महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए बिना कुछ खाए-पिए व्रत रखती है। बता दें कि इस बार करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत रविवार 20 अक्टूबर को रखा जाएगा। दिन भर व्रत रखने के साथ आपकी पत्नी के चेहरे की चमक फीकी पड़ सकती है।
ऐसे में आप शाम के समय उन्हें बेहतरीन गिफ्ट देकर उनके चेहरे की चमक वापिस ला सकते हैं। द काफ्तान कंपनी की को-फाउंडर प्रकृति गुप्ता राव कहती हैं कि आजकल गिफ्ट्स में कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। अगर आप आउटफिट गिफ्ट्स करना चाहते हैं कि अपनी वाइफ के लिए काफ्तान ड्रेस देख सकते हैं। ये अलग तरह की ड्रेस उन्हें काफी पसंद आएगी।
मरून डिलाइट जॉर्जेट काफ्तान
जॉर्जेट फैब्रिक से बने ड्रैप वाला ये खूबसूरत मरून काफ्तान ड्रेस काफी स्टाइलिश है। घर के छोटे-मोटे सेलिब्रेशन के लिए ये काफ्तान स्टेटमेंट ईयरिंग्स या नेकलेस के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक उभरकर सामने आएगा। त्योहारों के दौरान भी इसे पहन सकते हैं।
हाथ की कढ़ाई वाला लाल बांधनी कुर्ता
ये सुर्ख लाल बांधनी कुर्ता भी फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है। इस ड्रेस में हाथों से कढ़ाई की जाती है। इसे पलाज़ो पैंट्स और सिंपल-सी गोल्ड ज्वैलरी के साथ पेयर करें। आपके इस लुक को देखकर हर कोई तारीफें करेगा।
पिंक ब्लश इम्बेलिश्ड ड्रैप साड़ी काफ्तान
करवा चौथ (Karwa Chauth) पर आप अपनी पत्नी को पिंक ब्लश ड्रेप्ड काफ्तान भी गिफ्ट कर सकते हैं। अपनी लहरदार बनावट और बारीक सजावट के साथ ये स्टाइल और कंफर्ट का परफेक्ट मैच है। इसकी नेकलाइन पर खूबसूरत कशीदाकारी और हाथों की शानदार कढ़ाई की गई है।
काफ्तान ड्रेस करवा चौथ पर वाइफ को गिफ्ट देने के लिए परफेक्ट च्वाइस हैं। चटक रंग वाला बांधनी कुर्ता, खूबसूरत रफल्ड कुर्ता सेट या फिर ड्रैप साड़ी काफ्तान- ये तीनों ही ड्रेसेस हर मौके के लिए बेहद खूबसूरच च्वाइस हैं। काफ्तान अपने अलग तरह के डिजाइन और बेहतरीन फैब्रिक के चलते बेस्ट गिफ्टिंग ऑप्शन है।