Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करवाचौथ पर इन साड़ियों को पहनकर खुद को दें ट्रेडिशनल लुक

शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ (Karva Chauth) का व्रत बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए सोलह सिंगार कर पूरे दिन का निर्जला व्रत रखती हैं।

मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां और मेहंदी लगाकर इस दिन खासतौर पर महिलाएं सजती संवरती हैं। इस साल 13 अक्टूबर को करवा चौथ (Karva Chauth) है, जाहिर है आप की तैयारियां भी शुरू हो गई होंगी, आखिर सबसे अलग और सबसे सुंदर जो दिखना है।

यकीनन आपके मन में भी यही जद्दोजहद चल रही होगी कि आखिर ऐसा क्या पहनें और किस तरह से खुद को संवारें की आपके पति बस आपको देखते ही रह जाएं। आप भी खूबसूरत से खूबसूरत साड़ियां पहनकर करवा चौथ (Karva Chauth) के दिन बेहद खास अंदाज में सज संवरती सकती हैं। आइए जानते हैं ये स्पेशल लुक्स, जो आप भी करवा चौथ पर कर सकती हैं कैरी।

कांजीवरम साड़ी : अगर आपका बजट अच्छा है और आप कुछ ब्राइट पहनना चाहती हैं तो कांजीवरम साड़ी बेहतर विकल्प है। इसे पहनने के बाद इतना सुंदर लुक आएगा कि हर कोई आपको कॉम्प्लीमेंट देने पर मजबूर हो जाएगा।

जॉर्जेट साड़ी : अगर आप करवाचौथ पर कुछ हैवी नहीं पहनना चाहतीं तो जॉर्जेट की साड़ी पहन सकती हैं। जॉर्जेट के कपड़े में मोतियों का काम बेहद आकर्षक लगता है। करवाचौथ के हिसाब से आप इसमें मरून, लाल या गुलाबी रंग चुन सकती हैं।

बनारसी साड़ी : बनारसी साड़ी का चलन एक बार फिर से ट्रेंड में है. आप चाहें तो बनारसी साड़ी को ड्रैप कर सकती हैं या बनारसी लहंगा या सूट भी कैरी कर सकती हैं। बनारसी कपड़ा अपने आप में रॉयल लुक देता है।

एम्ब्रॉयड्री साड़ी : एम्ब्रॉयड्री साड़ी एवरग्रीन होती है। इसे आप कभी भी किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। आजकल  नेट, सिल्क और जॉर्जट आदि तमाम कपड़ों में आपको एम्ब्रॉयड्री साड़ी आसानी से मिल जाएगी। लाल, गुलाबी, मेजेंटा और नारंगी रंग की एम्ब्रॉयड्री साड़ी को भी अपना आउफिट बना सकती हैं। अगर इस साड़ी में बॉर्डर भी साथ में होगा तो और भी खूबसूरत नजर आएंगी।

Exit mobile version