कांच की चूड़ियों (Bangles) को हिंदू धर्म में खासतौर में उत्तर भारत में सुहागिनों के सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। लेकिन ये कांच की चूड़ियां काफी नाजुक होती हैं और अक्सर टूट जाती हैं। खासतौर पर पहनते वक्त टूटती हैं। जिससे बड़ा नुकसान हो जाता है। अगर आप की चूड़ी और कांच के कंगन पहनते वक्त टूट जाते हैं। तो इस कमाल की टिप्स को याद रखें। एक भी चूड़ी नहीं टूटेगी और आसानी से पहन पाएंगी।
पहनते वक्त नहीं टूटेंगी कांच की चूड़ियां (Bangles)
कांच की चूड़ियां काफी नाजुक होती है, इन्हें पहनते वक्त थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत होती है। कई बार महिलाएं टूटने के डर से बड़े साइज की चूड़ी खरीद लेती हैं। जिन्हें पहनने के बाद वो ना तो कंफर्टेबल रहती हैं और ना ही दिखने में सुंदर लगती हैं। ऐसे में अपने साइज की ही कांच की चूड़ियां खरीदें और इस तरीके से पहनें।
जब भी कांच की चूड़ी (Bangles) पहननी हो तो ये ट्रिक अपनाएं
-हाथों में अच्छी तरह से मॉइश्चराइजर लगा लें। इससे स्किन सॉफ्ट हो जाती है और चूड़ी आसानी से फिसल कर हाथों में घुस जाती हैं।
-दादी-नानी के समय में हाथों में साबुन लगाकर कांच की चूड़ियों को पहनाया जाता था। ये आइडिया भी चूड़ी पहनने के लिए बेस्ट है। इससे छोटी साइज की चूड़ी भी आसानी से हाथों में चली जाती है।
हाथों में पॉलीथिन पहनकर पहनें चूड़ी
अगर कांच की चूड़ियां आसानी से हाथों में नहीं जा रही हैं तो हाथों में एक पॉलीथिन को पहन लें। फिर चूड़ियों को डालें। ऐसा करने से भी सारी चूड़ी आसानी से चली जाएगी और टूटेगी नहीं।
क्यों टूट जाती हैं कांच की चूड़ियां (Bangles)
कांच की चूड़ियां काफी नाजुक होती है और अक्सर सही फिटिंग की चूड़ी पहनते वक्त भी टूट जाती है। इसका कारण हैं हाथों का कड़ापन। अक्सर हाथों की बोन्स काफी ज्यादा टाइट होती है। जिसकी वजह से चूड़ियां हाथों में डालते समय टूट जाती हैं। ऐसे में ये तरीके आपकी हेल्प कर सकते हैं।