Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिसका ना आदि है, न अंत है, भगवान शिव की महिमा अनंत है : स्वतंत्र देव

swatantra dev

swatantra dev

लखनऊ। वाराणसी की बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में सोमवार को सर्वे (Survey) का काम समाप्त हो गया है। अदालत में फाइनल रिपोर्ट पेश करने से पहले दो दिन कमिश्नर की अगुवाई में 52 सदस्यीय टीम ने सर्वे का काम किया।

ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में शिवलिंग (Shivling) मिलने की खबर फैलते है पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ से प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गयी हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev) ने ट्वीट के अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है “जिसका ना आदि है, न अंत है, भगवान शिव की महिमा अनंत है।

बता दें, आज (यानी सोमवार) तीसरे दिन भी सुबह आठ बजे से शुरू होकर करीब दो घंटे परिसर का सर्वेक्षण किया गया। कमिश्नर की अगुवाई में सर्वे का काम संपन्न हुआ।

ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावे पर बोले डिप्टी सीएम केशव- सत्य ही शिव

आखिरी दिन के सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के वकील ने दावा किया है कि कुएं के अंदर शिवलिंग मिला है।  वहीं, मुस्लिम पक्षकार ने इस दावे को नकारते हुए कहा, अंदर ऐसा कुछ नहीं मिला।

क्या है मामला?

दरअसल, वाराणसी की कोर्ट ने 17 मई तक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे कराने का आदेश दिया था। आखिरी दिन का सर्वे खत्म होने के बाद हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने आजतक से बातचीत में बताया, कुएं के अंदर शिवलिंग मिला है, वे उसकी प्रोटेक्शन लेने सिविल कोर्ट जाएंगे।

शिवलिंग मिलने के दावे पर ओवैसी का बड़ा बयान, बोले- ज्ञानवापी मस्जिद थी, और कयामत तक रहेगी

हिंदू पक्ष के दूसरे वकील मदन मोहन यादव ने दावा किया कि पानी हटते ही विशाल शिवलिंग सामने प्रकट हुआ। उनका दावा है कि नंदी की मूर्ति के ठीक सामने मिले शिवलिंग का व्यास 12 फीट 8 इंच है। इसकी गहराई भी काफी है। वहीं हिंदू पक्षकार सोहनलाल आर्य ने कहा कि आज बाबा मिल गए, कल्पना से अधिक प्रमाण मिले हैं।

Exit mobile version