Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Gmail ने सेवा समाप्त होने का दावा करने वाले संदेश को किया खारिज

Gmail

Gmail

Google के ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल (Gmail) ने सेवा समाप्त किये जाने संबंधी वायरल फर्जी संदेश को खारिज करते हुए कहा है कि यह सेवा जारी रहेगी। जीमेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा, “Gmail यहां रहने के लिए है।’

इससे पहले Gmail से आयी फर्जी ईमेल में दावा किया गया था कि अगस्त 2024 में यह सेवा समाप्त कर दी जायेगी।

गत सितंबर में Google ने कहा था कि जीमेल अब यूजर्स को जनवरी 2024 से बेसिक ब्राउजर एचटीएमएल व्यू पर कनेक्टिविटी की अनुमति नहीं देगा।

आपका Gmail अकाउंट हो सकता है बंद, Google ने भेजा अलर्ट मैसेज

दूसरी तरफ गुरुवार को Google ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) मॉडल जेमिनी की लोगों की इमेजिंग क्षमता को उस समय तक के लिए निलंबित कर दिया जब तक कि वे एआई मॉडल का उन्नत संस्करण जारी नहीं कर देते।

Exit mobile version