Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत

पणजी। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 40 लाख के करीब है और इसकी चपेट में कई वीवीआईपी आ रहे हैं। अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वह असिम्टोमेटिक हैं और फिलहाल होम क्वारनटीन हैं। उन्होंने संपर्क में आए लोगों को होम क्वारनटीन होने की सलाह दी है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

सीएम प्रमोद सावंत ने ट्वीट करके कहा, ‘सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं असिम्टोमेटिक हूं और इसलिए होम क्वारनटीन हूं। मैं घर से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना जारी रखूंगा। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।’

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार, 62 हजार से अधिक रोगमुक्त

बता दें कि गोवा में अब तक कोरोना वायरस महामारी के 18,006 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या 194 हो गई है।

Exit mobile version