Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे को गोवा की अदालत ने दी जमानत

poonam pandey sam

पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे

नई दिल्ली| एक्ट्रेस पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे को गोवा की एक अदालत ने सशर्त जमानत दे दी है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मालूम हो कि पूनम पांडे ने पति सैम पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, अब उन्हें बेल मिल गई है।

टीवी एक्टर्स अबीगेल पांडे और सनम जौहर को एनसीबी ने भेजा समन

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शानूर ऑदी ने सैम को 20 हजार रुपये के मुचलके पर मंगलवार शाम को जमानत दे दी है। अदालत ने सैम को निर्देश दिया है कि वह बुधवार से चार दिन तक कनाकोना थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे और गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे।

अधिकारी ने बताया कि पूनम ने सोमवार देर रात शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पति ने उनसे मारपीट और छेड़छाड़ की। गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी। यह घटना दक्षिणी गोवा के कनाकोना गांव में हुई थी, जहां पूनम पति सैम के साथ एक फिल्म की शूटिंग आई हुई थीं।

Exit mobile version