Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

GoAir ने घरेलू नेटवर्क में 100 से अधिक नई उड़ानों को जोड़ा, देखें अपने शहर का नाम

गोएयर GoAir

GoAir

नई दिल्‍ली। कोरोना के देश में जारी कहर के बीच गोएयर(GoAir) ने शनिवार से अपने घरेलू नेटवर्क में 100 से अधिक नई उड़ानों को जोड़ा है। इन उड़ानों में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, लखनऊ, नागपुर, वाराणसी, जयपुर, पटना, रांची, गुवाहाटी, चंडीगढ़, श्रीनगर, लेह और जम्मू से नए कनेक्शन शामिल किए गए हैं।

शिवसेना बनाम कंगना का मुद्दा लगातार तूल पर, एक्ट्रेस को मिला राष्ट्रीय महिला आयोग का साथ

गोएयर ने उम्मीद जताई है कि 21 सितंबर तक उसकी परिचालन क्षमता कोविड-19 से पूर्व के 45 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी। वहीं 15 अक्टूबर तक परिचालन क्षमता बढ़कर 60 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।

इन शहरों के लिए उड़ान भरेंगी और फ्लाइट- गोएयर मुंबई से दिल्ली के लिए दो दैनिक उड़ानें, और मुंबई से अहमदाबाद, चेन्नई, नागपुर, पटना, रांची, वाराणसी और जयपुर के लिए एक दैनिक सेवा संचालित करेगा। इसी तरह, एयरलाइन मुंबई से लखनऊ के लिए सप्ताह में चार उड़ानें संचालित करेगा।

सुशांत केस : रिया का भाई शॉविक तस्कर परिहार से खरीदता था ड्रग्स

गोएयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौशिक खोना ने बताया कि घरेलू विमानन उद्योग की स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है। कई राज्यों द्वारा यात्रा पर अंकुश हटाए जाने के बाद इसमें और सुधार की उम्मीद है। ये नई उड़ानें हमारे घरेलू नेटवर्क को और मजबूत करेंगी, जिससे हमारे ग्राहकों को अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए अतिरिक्त विकल्प मिलेगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, बोले- हमने किया कोरोना वायरस पर हमला

उन्होंने कहा कि इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि गोएयर 5 सितंबर से शुरू होने वाली किसी भी उड़ान को रद्द नहीं करेगा, जिससे ग्राहकों को असुविधा का सामना करना पड़े। अगर भविष्य में ऐसा होता भी है। तो हम यह भी सुनिश्चित करेगें कि ग्राहक को उनका पैसा रिफंड किया जाए।

Exit mobile version