Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आगामी 5 वर्ष में उप्र को देश की प्रथम अर्थव्यवस्था बनाना हमारा लक्ष्य: सीएम योगी

cm yogi

cm yogi

मुरादाबाद। रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अपने मुरादाबाद जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंर्तगत मूढापाण्डे हवाई अड्डे में आयोजित ‘मुरादाबाद मण्डल के उद्यमियों से संवाद’ कार्यक्रम में कहा कि उद्यमी सकारात्मक सोच के साथ सिंगल विंडो प्लेटफार्म एवं ईज आफ डोइंग बिजनेस के अन्र्तगत प्राविधानों एवं शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी विभिन्न सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ उठाकर उद्योगों को नयी गति देकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। उन्होंने कहा कि उद्योगों की स्थापना हेतु विभिन्न प्रकार की एनओसी शासन द्वारा सुगमतापूर्वक प्रदान करने की कार्यवाही की जा रही है।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने प्रदेश एवं मुरादाबाद मण्डल के तीव्र एवं संतुलित औद्योगिक विकास हेतु निवेश प्रोत्साहन एवं निर्यात प्रोत्साहन पर बल देते हुए कहा कि ‘एक जनपद एक उत्पाद’ (ओडीओपी) योजना ने सभी जनपदों को एक विशिष्ट पहचान दी है और इसके विस्तारीकरण की कार्यवाही शासन में प्रगतिशील है। उन्होंने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु अर्थव्यवस्था के विभिन्न सेक्टरों जैसे कृषि, उद्योग, आधारभूत ढांचा सहित निवेश एवं निर्यात को अधिकाधिक बढ़ावा देने पर जोर दिया और कहा कि ओडीओपी कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से राज्य के निर्यात में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि उद्योगों हेतु लैंडबैंक का सृजन के अंतर्गत प्रदेश में पूर्व से ही 20 हजार एकड़ का औद्योगिक भूमि बैंक उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद मण्डल के उद्यमियों का आह्वान किया कि प्रदेश में स्थापित सुरक्षा के माहौल का अधिकाधिक लाभ उठाकर अपने उद्योगों को गतिशीलता प्रदान करें तथा जनपदों में पर्यटन विकास की संभावनाओं को आगे बढ़ाने में भी अपनी अहम भूमिका का निवर्हन करें।

मूंढापांडे एयरपोर्ट पर जनपद मुरादाबाद के उद्यमियों ने अपने अपेक्षाएं एवं सुझावों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जनपद में आर-2 क्षेत्र के स्थापित इकाइयों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी प्राप्त नहीं हो पाती है। अतः सुझाव हेतु इस क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त के स्थान पर प्रदूषण नियंत्रण क्षेत्र घोषित किए जाने पर विचार किया जाना चाहिए। आरटीओ ऑफिस से लाकड़ी फाजलपुर के क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाइयों के क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किए जाने पर विचार किया जाना चाहिए। जनपद मुरादाबाद में 2000 से अधिक निर्यातक इकाइयां कार्यरत हैं, औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हेतु जनपद में औद्योगिक आस्थान सिर्फ हरथला एवं एसईजेड डींगरपुर पाकबडा रोड मुरादाबाद में स्थापित हैं।

जनपद सम्भल उभरता हुआ निर्यात हब:

जनपद सम्भल के उद्यमियों ने मुख्यमंत्री (CM Yogi) को अवगत कराया कि जनपद सम्भल उभरता हुआ निर्यात हब है। जनपद का मुख्य व्यवसाय कृषि उत्पादन है। जनपद सम्भल का ओडीओपी उत्पाद हार्न बोर्न के हस्तशिल्प उत्पाद हैं, जो देश एवं विदेशों तक प्रचलित हैं, जिनका निर्यात रुपये 300 करोड़ से अधिक है। जनपद के मुख्य निर्यात उत्पाद में मेंथा से निर्मित उत्पाद, हाॅर्न बोर्न के हस्तशिल्प उत्पाद एवं बोबाइंन मीट मुख्य है। वर्ष 2021-22 में सम्भल जनपद का कुल निर्यात रुपये 1671 करोड़ रुपये का था तथा कुल उत्पादन लगभग रुपये 2100 करोड़ का रहा। सऊदी अरब, यूएई, नीदरलैंड, यूके, कुबैत, ओमान, अमरीका, कतर, एवं चीन मुख्य आयातक देश हैं।

बिजनौर में उद्यमियों को विद्युत की समस्या बनी रहती हैं:

जनपद बिजनौर के उद्यमियों ने अवगत कराया कि औद्योगिक आस्थान बिजनौर में उद्यमियों को विद्युत की समस्या बनी रहती है, जिसके लिए स्वतन्त्र विद्युत फीडर की आवश्यकता है। जनपद में उद्यमियों द्वारा भूखण्डों की मांग की जा रही है जिसके लिए नया वृहद औद्योगिक आस्थान बनाने की आवश्यकता है। एक जनपद एक उत्पाद की योजना के अन्र्तगत काष्ठ कला का चयन किया गया, जबकि जनपद में गुड़ का उत्पादन अत्यधिक मात्रा में किया जाता है, अतः उद्यमी द्वारा गुड़ को एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्र्तगत सहउत्पादन के रुप में सम्मिलित करने की आवश्यकता है। नगीना क्षेत्र में काष्ठ कला का कार्य छोटी-छोटी गलियों में किया जाता है। हस्तशिल्पियों के लिए शिल्पग्राम स्थापित करने की आवश्यकता है।

अमरोहा में ओडीओपी योजना के अंतर्गत ढोलक एवं रेडिमेड गारमेंट को सम्मिलित:

जनपद अमरोहा के उद्यमियों ने बताया कि ओडीओपी योजना के अन्र्तगत ढोलक एवं रेडिमेड गारमेंट को सम्मिलित किया गया है, वाद्य यंत्र ढोलक 150 से अधिक इकाइयां में 3000 से अधिक लोग कार्यरत हैं। अभी तक भारत के विभिन्न क्षेत्रों में इसके उत्पादों की ब्रिकी की जाती थी किन्तु वर्तमान सरकार के सहयोग से फ्लिपकार्ट एवं अमेजाॅन के माध्यम से इसका निर्यात यूरोप, अमरीका, चीन और साउथ ईस्ट एशिया में किया जाने लगा। जनपद अमरोहा में मेटल एवं वुडन हैण्डीक्राफ्ट के क्षेत्र में 1 हजार करोड से अधिक का निर्यात प्रतिवर्ष होता है। 10 हजार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिला है, इस क्षेत्र को भी एक जनपद एक उत्पाद में शामिल कर लिया जाये तो इस क्षेत्र में और बढोत्तरी होगी, जिससे आर्थिक गतिविधियां और बढेंगी।

रामपुर के उद्यमी बोले मेंथा उद्योग में मंडी शुल्क समाप्त किया जाए:

जनपद रामपुर के उद्यमियों ने बताया कि मेंथा उद्योग में मंडी शुल्क समाप्त किया जाये जिससे एक्सपोर्ट प्रभावित किए जा रहे हैं, बिजली के दरें अन्य प्रदेशों के मुकाबलें अधिक है जो कम की जाये। ओडीओपी योजनान्र्तगत उद्योग पेचवर्क, जरी उद्योग के लिए टेªनर, फैशन, डिजाइनर, फिनीशिंग प्लान की व्यवस्था की जाये। हास्पिटालिटी को उद्योग का दर्जा दिया गया लेकिन उसके लाभ नही दिए जा रहे हैं। होटल उद्योग से उद्योगों वाली बिजली दरें ली जा रही है। नई पर्यटन नीति में नये होटल स्थापित करने एवं होटल के विस्तार हेतु होटल उद्योग को सब्सिडी की घोषणा की जाये। लकडी उद्योग के अन्र्तगत मण्डी समिति द्वारा लिए जाने वाले मण्डी शुल्क को माफ कर दिया जाये। जनपद रामपुर के बिलासपुर तहसील में औद्योगिक आस्थान बनाने की व्यवस्था की जाये।

सीएम योगी ने उद्यमियों व व्यापारियों से की मुलाकात, समस्या के समाधान का दिया आश्वासन

इस अवसर पर मुरादाबाद नगर विधायक रितेश कुमार गुप्ता, महापौर विनोद अग्रवाल, पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह आदि जनप्रतिनिधियों सहित मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, एडीजी पुलिस बरेली राजकुमार, डीआईजी पुलिस शलभ माथुर, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, नगर आयुक्त संजय चैहान, एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, एडीएम प्रशासन सुरेन्द्र सिंह आदि अधिकारी के अतिरिक्त मुरादाबाद जनपद के पांचों जिलों मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा एवं सम्भल के उद्यमी उद्योगपति उपस्थित रहे।

Exit mobile version