औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में शनिवार को दोस्तों के साथ बकरी चराने निकला किशोर नदी में नहाते समय डूब (Drowned) गया।
घटना के तीन घंटे बाद भी गोताखोरों के न आने से परिजनों व ग्रामीणों में पुलिस व प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कोतवाली बिधूना क्षेत्र के गांव शिवपुर चपोरा में निवासी यूसुफ अली का 14 वर्षीय पुत्र दौलत अली शाम लगभग 3:10 बजे घर से बकरी चराने के लिए दोस्तों के साथ निकला था।
बकरियां चराते समय वह गांव से करीब एक किलोमीटर दूर हमीरपुर गांव के समीप दोस्तों के साथ पुरहा नदी नहाने लगा। नदी में नहाते समय दौलत गहरे पानी में चला गया और डूब (Drowned) गया।
दौलत को गहरे पानी में डूबता देख दोस्तों ने शोर मचाया और हादसे की जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और नदी में कूद कर दौलत की खोजबीन शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक पानी में डूबे किशोर को कोई पता नहीं चला है।
घटना की जानकारी होते ही कोतवाली प्रभारी ललित कुमार सहित पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया है। कोतवाल ललित कुमार ने बताया कि परिजन किशोर की खोजबीन कर रहे हैं। वहीं गोताखोरों को भी बुलाया गया है। वहीं किशोर के नदी में डूबने के तीन घंटे बाद भी गोताखोरों के न आ पाने में परिजनों व ग्रामीणों में पुलिस व प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।