Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोदान एक्सप्रेस मे लगी आग, मची अफरा तफरी

Godan Express

Godan Express

जौनपुर। मुंबई से छपरा जा रही रेलगाड़ी गोदान एक्सप्रेस (11059) (Godan Express) में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बुधवार को दोपहर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इसमें दो यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बरसठी और भन्नौर रेलवे स्टेशन के बीच भगवानपुर गांव पास गोदान एक्सप्रेस (Godan Express) की जनरल बोगी से निकल रहे धुएं का गुबार और चिंगारी को देखकर यात्री सहम गए। जान बचाने के लिए कुछ यात्री ट्रेन से कूद भी गए, जिसमे पंद्रह वर्षीय राधेश्याम और छह वर्षीय एक बच्चा घायल हो गये।

अधिकारियों ने बताया कि गोदान एक्‍सप्रेस ट्रेन (Godan Express) में आग लगने की वजह ब्रेक का बाइडिंग जाम होना है। इस बाबत अधिकारियों के निर्देशन में तकनीकी ट्रेन की टीम ने आग लगने के कारणों की जांच की। जांच होने के तकरीबन डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को वहां से रवाना किया गया।

दो पक्षों के बीच बवाल, कई गाड़ियों में तोड़फोड़

एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस ने बरसठी थाने के प्रभारी दिनेश कुमार को मोबाइल फोन पर जानकारी दी कि गोदान एक्सप्रेस (Godan Express) की एक बोगी से धुंआ निकल रहा है।

कुमार ने फौरन इसकी जानकारी मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर दी। इसके बाद ट्रेन को मडियाहूं स्‍टेशन पर ही रोक दिया गया। जांच के दौरान तकनीकी टीम की ओर से खामी को पूरी तरह से दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया।

Exit mobile version