Godrej Appliances ने Godrej Hot & Cold Air Conditioners को भारत में लॉन्च किया है. Godrej का ये ऑल-वेदर AC 1.5 टन कैपिसिटी के साथ आता है. इसमें 3-स्टार एनर्जी एंफिशिएंसी रेटिंग दी गई है. इसमें 5-in-1 कर्नवर्टिबल टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट दिया गया है. इससे यूजर्स 5 अलग-अलग कूलिंग लेवल्स को सेलेक्ट कर सकते हैं.
Godrej Hot and Cold AC की कीमत और उपलब्धता
Godrej Hot and Cold AC को 65,900 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसको पूरे भारत में सभी प्रमुख स्टोर्स पर उपलब्ध करवाया जाएगा. कंपनी ने बताया है कि इस एसी को जल्द ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा. Godrej के इस AC के साथ 1 साल की कंप्रहेंसिव वारंटी दी जाती है. जबकि ये एसी 5 साल PCB वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी के साथ आता है.
Godrej Hot and Cold AC के फीचर्स
जैसा की नाम से ही साफ है Godrej Hot and Cold AC ठंडी और गर्म दोनों हवा देता है. इस वजह से इसे सभी वेदर कंडीशन में इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी के अनुसार, AC 50 डिग्री तक हाई और -7 डिग्री तक लो टेम्परेचर को हैंडल कर सकता है.
गोदरेज के इस एसी में ट्वीन रोटेटरी इन्वर्टर कंप्रेसर दिया गया है. इससे रेफ्ररिजरेंट फ्लो एफिशिएंट रहता है. इसमें Quick Defrost Technology भी दी गई है. इससे डिफ्रॉस्ट साइकिल कम होता है. 5-in-1 Convertible Technology से यूजर्स को 5 अलग-अलग कूलिंग लेवल्स मिलते हैं.
उस्मान बना अरविंद, सानिया बनी नंदिनी, 80 लोग मुस्लिम धर्म छोड़ फिर बने हिंदू
इससे आप जरूरत के हिसाब से कूलिंग या हीटिंग को सेट कर सकते हैं. इसमें रूम में मौजूद लोगों की संख्या और पर्सनल टेम्परेचर प्रीफरेंस को भी सेट किया जा सकता है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें नैनो कोटेड एंटी-वायरल फिल्टर दिया गया है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये 99.9% वायरल पार्टिकल्स को एयर से हटाकर कंज्यूमर को सेफ्टी देता है.
इसमें 100 परसेंट कॉपर क्वॉइल का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने कहा है कि ये एसी इको-फ्रेंडली R32 रेफ्ररिजरेंट के साथ आता है. जिस वजह से ओजोन को नुकसान नहीं पहुंचता है.