अमेरिका की प्रथम महिला रही हिलेरी क्लिंटन और मिशेल ओबामा के अलावा सिने तारिका दीपिका पादुकोण समेत कई जानीमानी हस्तियों की हेयर स्टाइल को नया लुक देने वाले सुमित इसरानी ने कहा कि लोगों के रूप रंग के प्रति और अधिक संजीदा होने की आदत ने हेयर एंड ब्यूटी इंडस्ट्री को हर साल 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़त पाने में मदद की है।
नवाब नगरी में लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में शनिवार को अपने तीसरे स्टोर का उद्घाटन के मौके पर सुमित ने कहा “ हम लखनऊ में अपने तीसरे सैलून को खोलकर बहुत उत्साहित है। गीतांजलि सैलून हमेशा से प्रोफेशनल बालों की देखभाल और ब्यूटी के लिए पिछले 30 सालों से जाना जाता रहा है। हम भारत के सबसे बढ़िया स्ट्रीट सैलून द्वारा एक्स्सेप्श्न्ल सर्विस को देने के लिए लगातार काम कर रहे है। हम अपने क्लाइंट के लिए कस्टमाइजेशन और पर्सन्लाइजेशन में विश्वास करते है और उन्हें क्लास सर्विस और प्रोडक्ट ऑफर करते है।”
अभिनव-रूबीना और कविता-रोनित के झगड़े पर भड़के सलमान
उन्होने कहा “ हेयर एंड ब्यूटी इंडस्ट्री में हर साल 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हो रही है और यह वृद्धि इसलिए हो रही है क्योंकि हम लोग अपने नए लुक को लेकर बहुत सचेत हो गए हैं। हाई-एंड सैलून में जाना अब कोई लग्जरी नहीं रह गयी है, महीने में हर कोई एक बार जरूर सैलून जाता है। पुरुषों के लिए मार्केट भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। पहले पुरुष सैलून सिर्फ दाढ़ी या बाल कटवाने ही जाते थे, लेकिन अब वे ग्लोबल ट्रेंड से वाकिफ रहते है, इसलिए वे सैलून में और कई सर्विस को लेना पसंद करते है।”
सुमित ने कहा कि 30 साल पुराने इस ब्रांड के पूरे भारत में 110 आउटलेट है और अभी कई आउटलेट खुलने भी वाले है। इस नए स्टोर में कोरोनावायरस महामारी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए यूनिक और हाई डिमांड वाली सर्विस को ऑफर किया जाएगा।