Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फेस्टिव सीजन में फिर बढ़ी सोने-चांदी की मांग, 48,700 पर पहुंचा 10 ग्राम सोना

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन शुरू होते ही लोगों में सोना-चांदी खरीदने की होड़ लग जाती है। करवा चौथ और दिवाली के मौके पर कई लोग गोल्ड खरीदते हैं, जिसका असर गोल्ड के रेट पर साफ दिख रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा आज गोल्ड फ्यूचर 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 48,700.00 रुपए पर है। दूसरी तरीफ चांदी की चमक में तेजी आई है। एक किलो चांदी 1.79 फीसदी की बढ़त के साथ 67,270.00 रुपए पर है।

सोना और चांदी दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन में सोना 47,548 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था। कीमती धातु की कीमतों में अचानक गिरावट इस साल दिवाली और धनतेरस से पहले आम खरीदारों के लिए खुशी की बात है। इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो यह 65,607 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है। ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1,800 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

CM योगी ने वैक्सीनशन सेंटर का किया निरीक्षण, बोले सतर्कता अब भी जरूरी

कई मार्केट एक्सपर्ट्स का ये मानना है कि, दिवाली से दिसंबर तक सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। इस दौरान सोने की कीमतें 57 हजार से लेकर 60 हजार तक जा सकती हैं। वहीं, चांदी की कीमतों में भी तेजी जारी रह सकती है। इस दौरान चांदी की कीमतें 76,000 से 82,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकती हैं।

Exit mobile version