Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Gold And Silver Price : सोना 325 और चांदी 1781 रुपये हुई महंगी

gold prices

gold prices

विदेशी बाजारों में बीते सप्ताह रही जबरदस्त तेजी की बदौलत घरेलू बाजार में सोना 325 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1781 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 26.40 डॉलर प्रति औंस की साप्ताहिक बढ़त लेकर 1820.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 26.70 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 1818.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

शेयर बाजार 58 हजार के पार लेकिन अब तेजी से लुढ़कने की आशंका

इस दौरान चांदी हाजिर भी 0.7 डॉलर मजबूत होकर 24.29 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। विदेशी बाजारों में हुयी जबरदस्त लिवाली का असर घरेलू बाजार में भी रहा। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 325 रुपये की बढ़त लेकर 47347 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 420 रुपये चमककर 47370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। समीक्षाधीन अवधि में चांदी 1781 रुपये की छलांग लगाकर 64565 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1628 रुपये उछलकर 64745 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Exit mobile version