Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवरात्रि के दूसरे दिन बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों ने भी पकड़ी रफ्तार

Gold

Gold

नवरात्रि के दूसरे दिन देशभर में सोने-चांदी (Gold-Silver) के दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। त्योहारों का सीजन शुरू होते ही कीमती धातुओं की मांग बढ़ गई है, जिसका असर सीधा बाजार पर पड़ा है। मंगलवार यानी 23 सितंबर को सोने के भाव में करीब 100 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं चांदी की कीमतें भी आसमान छू रही हैं।

इस समय उत्तर भारत के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, नोएडा और गाजियाबाद में 24 कैरेट शुद्ध सोने (Gold) का रेट 1,13,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है।

वहीं मुंबई और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों में भी यही कीमत देखने को मिल रही है। चांदी की बात करें तो इसकी कीमत 1,38,100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है, जो बीते महीनों की तुलना में काफी ऊंची है।

देश के प्रमुख शहरों में सोने के ताजा रेट (Gold Rate) 

शहर 22 कैरेट सोने का भाव/10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव/10 ग्राम
दिल्ली 1,03,810 1,13,230
मुंबई 1,03,660 1,13,080
अहमदाबाद 1,03,350 1,13,080
चेन्नई 1,04,310 1,13,790
कोलकाता 1,03,350 1,13,080
गुरुग्राम 1,03,810 1,13,230
लखनऊ 1,03,810 1,13,230
बेंगलुरु 1,03,350 1,13,080
जयपुर 1,03,810 1,13,230
पटना 1,03,350 1,13,080
भुवनेश्वर 1,03,350 1,13,080
हैदराबाद 1,03,350 1,13,080
Exit mobile version