नई दिल्ली| सर्राफा बाजारों में आज सोना-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिला। देशभर के सर्राफा बाजारों में आज सोना-चांदी सस्ते हो गए हैं। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 475 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर होकर 49214 रुपये पर खुला और 49191 रुपये पर बंद हुआ। जबकि चांदी 898 रुपये नरम होकर 62494 रुपये प्रति किलो पर खुली और 62600 पर बंद हुई। वहीं 22 कैरेट सोना 456 रुपये सस्ता होकर 45059 रुपये पर आ चुका है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,835 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी का भाव 23.84 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
डग मैकमिलन ने कहा- प्रतियोगिता से हुआ ग्राहकों को फायदा
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 534 रुपये की गिरावट के साथ 48,652 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,186 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 628 रुपये की गिरावट के साथ 62,711 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछला बंद भाव 63,339 रुपये प्रति किलोग्राम था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ”लगातार चौथे दिन डॉलर में आई तेजी और अमेरिकी राजकोषीय प्रोत्साहन को लेकर वार्ता के खिंचने की वजह से सोना कीमतों में गिरावट आई।